निफाड़ के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए मंजूर, पूरी जानकारी पढ़ें

    Loading

    नासिक : विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम (MLA Local Development Program) के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपलब्ध की जाने वाली निधि से निफाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Niphad Assembly Constituency) के विकास कार्यो के लिए लगभग 4.70 करोड़ रुपए (Rs 4.70 Crore) की निधि मंजूर की गई है और उसे प्रशासनिक मंजूरी भी मिल गई है, ऐसी जानकारी विधायक दिलीप राव बनकर (MLA Dilip Rao Bankar) ने दी है। विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम के तहत निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपलब्ध धनराशि में से निफाड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जो निधि मंजूर की गई है, उनमें उमरखेड में सभा भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, बेहेड़ में सभा भवन (Assembly Building) के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, गोरथन में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय (Primary School) की दीवार के कंपाउंड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। 

    किस कार्य के लिए कितनी मंज़ूरी 

    उपरोक्त विकास कार्यो के अलावा शिरवाडे वणी सभामंडप के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, पालाखेड में सभामंडप के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, अहेरगांव में सभामंडप के निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, लोनवाड़ी में दलित बस्ती में सभामंडप के निर्माण कार्य, कुंभारी में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय की सुरक्षा दीवार के लिए 10 लाख रुपये, पंचकेश्वर में सभा भवन के  निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपये, शिवड़ी में सामाजिक हॉल के निर्माण कार्य के लिए 10  लाख, जलगांव में सभा भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, सुंदरपुर में सभामंडप के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, कसबे सुकेने में दो स्थानों पर सभामंडप के निर्माण कार्य के लिए 25 लाख, खेरवाडी में सभा मंडप के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, शिम्पिटकली में सभामंडप के निर्माण कार्य  के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रसलपुर में सभामंडप के निर्माण के लिए 10 लाख, रेडगांव में सभामंडप के निर्माण के लिए 10 लाख, ब्रह्मणवाड़ा में सभामंडप के निर्माण के लिए  10 लाख, पिंपलगांव बसवंत में सभा भवन के निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, नंदूरखूर्द में सभा भवन के निर्माण क लिए 10 लाख, नंदूरडी के मतंग में सभा भवन का निर्माण करने के लिए 10 लाख, रणवाड में सभा भवन का निर्माण करने के लिए 10 लाख रुपए, नैताले में सभामंडप का निर्माण करने के लिए 10 लाख, शिवार में सभामंडप का निर्माण करने के लिए  10 लाख, कुरुदगांव में सभामंडप का निर्माण करने के लिए 10 लाख, पिंपल्स में सभामंडप के निर्माण के लिए 10 लाख, चंदोरी में दो स्थानों पर विधानसभा हॉल के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, दर सांगली में विधानसभा हॉल के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा सैखेड़ा में सभा भवन बनाने के लिए 10 लाख, करंजी खुर्द में सभा भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, चपड़गांव में सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख, चेहड़ी खुर्द में चौक का सौंदर्यीकरण करने के लिए 10 लाख , उगांव में समाज मंदिर के निर्माण के लिए 10 लाख, सोनवाड़ी में ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। चंदेरी में सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, कोथूरे में पेवर ब्लॉक की स्थापना के लिए 10 लाख, शिंगवे में सभागार के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, क्षेत्रीय एवं तहसील कार्यालय के कार्य हेतु कम्प्यूटर, मुद्रांक, स्कैनर आदि के लिए 10 लाख, 48 हजार रुपये तथा निफाड़ स्थित उपाधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय में ईटीएस मशीन की व्यवस्था के लिए 9 लाख, 55 हजार की निधि मंजूर की गई। 

    विधायक दिलीप राव बनकर ने कहा कि 33/11 केवी के लिए 25 लाख, 97 हजार रुपये की निधि मंजूर हुई है। बनकर ने बताया कि सभी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है और ये काम जल्दी से जल्दी शुरू हो जाएंगे।