घर बैठे कीजिए नासिक के इन पंडालों में विराजे बप्पा का दर्शन

Loading

नासिक: महाराष्ट्र में इस समय गणेशोत्सव की धूम मची है। महाराष्ट्र के सभी जिलों में लोग गणेश उत्सव के जश्न में सराबोर है। मुंबई समेत तमाम शहरों में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्ति घरों से बाहर निकल रहे हैं और बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में जो नासिक से दूर रहते हैं उनके लिए हमने कोशिश की है कि नासिक के पेठ रोड इलाके के सभी गणपति पंडाल के दर्शन उन्हें प्राप्त हों। 

जय महाकाल फ्रेंड सर्कल ने मनमोहक श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की
इंद्र कुंड मित्र मंडल ने श्री संत शंकर महाराज के जीवन पर जींदा झांकी पेश की
क्रांतिवीर कला क्रीडा व सांस्कृतिक मित्र मंडल ने फूलों के माध्यम से श्री गणेश को सजाया
रणरागिनी मित्र मंडल ने पंढरपुर स्थित विठुराया की वारी की झांकी पेश की
श्रीमान सत्यवादी मित्र मंडल ने पुरातन ग्रंथ नवनाथ भक्तिसार में शामिल श्री मच्छिंद्रनाथ की जन्म कथा झांकी के माध्यम से पेश की
मालेगाव स्टॅन्ड मित्र मंडल ने पुरातन दत्त महाराज जन्म की झांकी पेश कर ब्रह्मा, विष्णू, महेश अवतार दिखाया
कैलास मित्र मंडल, मखमलाबाद नाका ने उत्तराखंड स्थित श्री क्षेत्र केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृती झांकी के रूप में पेश कर नागरिकों को केदारनाथ दर्शन करवाया

10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को धूमधाम से विदा किया जाएगा और अगले साल फिर आने की प्रार्थना की जाएगी।