Fire breaks out in Maharashtra's Nashik factory, goods worth lakhs burnt to ashes
Representative Photo

    Loading

    नाशिक: शिवाजी चौक (Shivaji Chowk ) स्थित एक घर में आग (Fire) लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर नुकसान हो गया। घर के फर्नीचर (Furniture), नए कपड़े (New Clothes),  20 हजार कैश और अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग लगने के समय घर में किसी के नहीं होने की वजह से बड़ा अनर्थ टल गया। 

    मजदूरी करने वाले संजीव कुमार चव्हाण और 5 से 6 लोग शिवाजी चौक के घर में किराए में रहते हैं। सुबह सभी लोग काम पर गए थे। बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर आग लगने की सूचना दी और बताया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है। आग की वजह से घर में रखा 5 किलो के सिलेंडर और एलईडी टीवी में विस्फोट हो गया। इसकी वजह से आग पूरे घर में फैल गई।

    दरवाजे पर ताला तोड़कर पाया आग पर काबू 

     परिसर के लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। यह जगह काफी संकरी होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी। दरवाजे पर ताले लगे होने की वजह से कर्मचारियों को ताला तोड़कर और घर के सामान को फैलाकर दूसरे के घरों से उस पर पानी डालना पड़ा। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।