Shiv Sena ,election Commission, Maharashtra Politics
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नासिक: शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) इन दिनों बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रहे है। उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट को बड़ा झटका लगा है। उद्धव गुट के 12 पूर्व नगरसेवक बालासाहेब की शिवसेना यानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

    इसमें मुख्य रूप से नासिक नगर निगम के पूर्व विपक्षी नेता, पूर्व डिप्टी मेयर अजय बोरास्ते शामिल हैं। उनके साथ पूर्व पार्षद सूर्यकांत लवटे, रमेश ढोंगड़े, सुदाम डेमसे, श्याम कुमार साबले, चंद्रकांत खाड़े, सुवर्णा मटाले, पूनम मोगरे, जयश्री खारजुल, ज्योति खोले भी शिंदे गुट से जुड़ गए हैं।

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे, सांसद हेमंत गोडसे शिंदे गुट के महानगर प्रमुख प्रवीण तिड़मे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि ठाकरे गुट के कुछ पार्षद शिंदे गुट से जुड़ेंगे। लेकिन ठाकरे गुट के महानगर प्रमुख सुधाकर बडगुजर ने इससे इनकार किया है। 

    शिवसेना नेता सांसद संजय राउत दो दिन पहले नासिक आए। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि शिवसेना से कोई अलग नहीं होगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने मुंह मोड़ा पार्टी को तगड़ा झटका लगा। संजय राउत ने असंतुष्ट अधिकारियों और नगरसेवकों से वन-टू-वन बातचीत कर मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे।

    राज्य में आए राजनीतिक भूचाल के बाद नासिक से बड़ी संख्या में दल पार्टी में शामिल हुए हैं। आगामी महानगरपालिका की पृष्ठभूमि में पार्टी की यह शिंदे गुट में लोगों का जाना ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका है।