Loading

    नाशिक: केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) देश के गरीब लोगों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने के अलावा हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन 8 वर्ष बाद भी न तो वार्षिक दो करोड़ रोजगार मिले और न ही गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए जमा किए गए। केंद्र की वर्तमान केंद्र सरकार (Central Government) गरीबों को लूटने और अमीरों को धनवान बना रही है। ऐसी प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने यहां व्यक्त की।

    नाना पटोले आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी की ओर आयोजित ‘आजादी गौरव यात्रा महोत्सव’ के कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह में बोल रहे थे। नाना पटोले के नेतृत्व में पाथर्डी फाटा से गौरव पदयात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि देश का तिरंगा झंडा हमारा गौरव है, जिसे सत्ताधारी बीजेपी समाप्त करने पर आमादा है।

    लोगों को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री मोदी

    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह पदयात्रा शाम को गंगा घाट स्थित पुरानी सब्जी मंडी स्थल पर समाप्त हुई। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद आहेर, सह प्रभारी बृजकिशोर दत्त, पूर्व मंत्री डॉ. शोभा बच्छाव, प्रदेश प्रवक्ता हेमलता पाटिल, वरिष्ठ नेता विजय राऊत, अभिजीत राऊत, पंचवटी प्रखंड अध्यक्ष उद्धव पवार, सेवादल नगर अध्यक्ष डॉ. वसंत ठाकुर, राजेंद्र बागुल, बबलू खैरे,  कैलाश कडलग, राहुल दिवे, चारुशीला काले, कल्पना पांडेय सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।