onions, Maharashtra News, Maharashtra, Onion, Onion Rate in Maharashtra, Market, Mumbai Market, Diwali 2023
File Photo

    Loading

    लासलगांव. एशिया (Asia) में प्याज (Onion) के प्रमुख बाजार के रूप में ख्याति अर्जित करने वाली लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति को पिछले 27 दिनों में रिकॉर्ड (Record) 11.70 लाख क्विंटल प्याज प्राप्त हुआ है। नतीजतन, बाजार का कारोबार लगभग 180 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

    नाशिक जिले (Nashik District) में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला कलेक्टर सूरज मांढरे (District Collector Suraj Mandhare) ने 12 मई 2021 से 23 मई, 2021 तक नाशिक जिले में सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लागू की थी और सभी मंडी समितियों की कृषि वस्तुओं की नीलामी रोक दी गई थी। उसके बाद जिले की समस्त मंडी समितियों की नीलामी (Auction) 24 मई 2021 से पुनः प्रारंभ हुई।

    इस बार 130 करोड़ अधिक हुआ व्यापार

    24 मई 2021 से 21 जून 2021 की अवधि के दौरान लासलगांव बाजार समिति के लासलगांव मेन, निफाड़ और विंचूर उप मंडी परिसर में रिकॉर्ड 11 लाख 70 हजार क्विंटल प्याज की आवक हुई। गत वर्ष उक्त अवधि के दौरान मंडी समिति के लासलगांव मुख्य, निफाड, विंचूर उप मंडी परिसर में 6 लाख 26 हजार क्विंटल प्याज प्राप्त हुआ और 50 करोड़ 18 लाख 50 हजार का कारोबार हुआ। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में प्याज की आवक इस साल लासलगांव मुख्य, निफाड और विंचुर उपबाजार प्रांगणों में 5 लाख 44 हजार क्विंटल अधिक हुई जिससे 130 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। इसी तरह प्याज के मौजूदा औसत बाजार भाव में भी पिछले साल की तुलना में इस अवधि में 700 रुपये का इजाफा हुआ है। बाजार समिति की अध्यक्ष सुवर्णा जगताप ने अपील की कि वर्तमान में प्याज का औसत बाजार मूल्य स्थिर है और किसानों को अपने प्याज को बाजार परिसर में उचित दाम लगा कर बेचना चाहिए।