Retired workers 'thiya Protest' over pending demands

Loading

देवलाली कैम्प. देवलाली छावनी परिषद सेवानिवृत्त कर्मी कल्याणकारी संगठन (Deolali Cantonment Board Retired Workers Welfare Organization) ने सेवानिवृत्त कर्मियों (Retired Workers) के 2 महिने से पेन्शन (Pension) नहीं मिलने से नाराज होकर छावनी परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान आंदोलनकर्ताओं ने कैन्टोमेंट प्रशासन (Cantonment Administration) को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सचिन ठाकरे, छावनी परिषद के वरिष्ठ नगरसेवक बाबुराव मोजाड, पूर्व उपाध्यक्ष तानाजी करंजकर ने आंदोलनकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की. उपाध्यक्ष ठाकरे ने आंदोलनकर्ताओं की मांगों को पूर्ण करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित वरिष्ठ कार्यालय से पत्राचार करने की जानकारी दी। 

अपनी मांगों के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष एमआई खान ने कहा कि छावनी परिषद प्रशासन निधी न होने की बात करते हुए उन्हें पेन्शन देने में टालमटोल कर रहा है। इससे कर्मियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूर्ण करने में परेशानी हो रही है। कर्ज के किस्त बकाया है और दवाईयों के लिए पड़ोसियों से पैसे उधार लेने पड़ रहे है। इसलिए उन्हें तत्काल पेन्शन देने की मांग की जा रही है। 

8 दिन पहले भी किया था काला फीता बांधकर विरोध

अपनी मांगों को लेकर 8 दिन पहले पेन्शनधारकों ने काला फीता लगाकर प्रशासन की इस कार्यप्रणाली का विरोध किया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद अब सेवानिवृत्त कर्मियों ने ‘ठिया आंदोलन’ किया। इस आंदोलन में संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप पवार, सतीश भातखले, बालासाहब खातले, जगपाल चंडालिया, के. बी. बोराडे, रोहिदास शेंडगे, रमण कहार, वी. एस. बुंदेले, हरी सारस, गणेश थामेत, घनशाम गिल, रामचंद्र सारस, सुरेश ठाकरे, वसंत निसाल, शिला भरोसे, शकुंतला कुंडारिया सहित अनेक कर्मी शामिल हुए। इस आंदोलन को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने अपना समर्थन दिया।