Senior level court will start in Nashik Road, will be the residence of 8 judges

    Loading

    नाशिकरोड : नाशिकरोड स्थित कोर्ट की नई इमारत में जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायालय (District and Additional Sessions Court) और दिवाणी न्यायालय वरिष्ठ (Civil Court) स्तर जल्द ही शुरू होगा, जिसे मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) ने अनुमती दी है। नाशिकरोड में 8 जिला न्यायाधीशों के लिए निवास स्थान भी बनाए जाएंगे, जिसके प्रस्ताव केा प्रशासकीय अनुमती मिली है। संबंधित इमारत के लिए 10 करोड़ 31 लाख 52 हजार रुपए खर्च होगा। यह जानकारी नाशिकरोड वकील संघ के अध्यक्ष सुदाम गायकवाड़ ने दी।

    जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायालय तथा दिवाणी न्यायालय वरिष्ठ स्तर शुरू करने के लिए हाई कोर्ट से संपर्क किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने अनुमती का पत्र जिला न्यायालय को भेजा। नाशिक स्थित प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश अभय वाघवसे, सीनियर कोर्ट मैनेजर अशोक दारके, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सांबरे, न्यायाधीश पृथ्वीराज चव्हाण, न्यायाधीश सी. वी. भडंग, न्यायाधीश एम. एस. कर्णिक, सचिव महाजन आदि का सहयोग और नाशिकरोड वकील संघ के अध्यक्ष सुदाम गायकवाड़, सचिव सुनील शितोले, सह सचिव बी. बी. आरणे, खजांजी संग्राम पुंडे, प्रमोद कासार, उमेश साठे, महेश गायधनी, दमयंती दोंदे, मनिषा बेदकर आदि ने प्रयासों को सफलता मिली। विष्णू मानकर, त्र्यंबकराव गोडसे, रमेश मालपाणी, शरद महाजन, सुहास पाठक, रामदास आहेर, सी. वी. पुंडे, धीरेंद्र पोंक्षे, संजय मुठाल, राजेंद्र लोणे, रमेश रसाल, सुरेश चौगुले, विलास ताजनपुरे, कैलास गुजराथी, वर्षा देशमुख, नीता पवार, मंगल करवा, मंदिरा टकले, विकास घुगरे, चेतन मोरे, गणेश मानकर, योगेश सारडे, ब्रिजेश रामराजे, भूषण भुतडा, मुस्तफा शेख, चैताली कुटे, अविनाश भोसले, संदीप गायधनी, दीपक बर्वे आदि की मदद मिली। 

    8 न्यायाधीशों के लिए बनेंगे निवास स्थान

    नाशिकरोड में जिला न्यायाधीशों के लिए 8 निवास स्थान बनाने के प्रस्ताव को प्रशासकीय अनुमती मिली है। निवास स्थान के लिए 10 करोड़ 31 लाख 52 हजार खर्च होगा। विधी व न्याय विभाग ने न्यायालय के लिए स्वतंत्र इमारत निर्माण के लिए अनुमती दी है। न्यायाधीशों के निवास स्थान निर्माण के लिए एक ही बार टेंडर निकाला जाएगा। नाशिकरोड में कुछ दिन पहले न्यायालय की अद्ययावत इमारत बनाई गई है। इसके बाद अब नाशिकरोड में वरिष्ठ स्तर न्यायालय शुरू होगा। इसके बाद जिला न्यायाधीशों के लिए 8 निवास स्थान भी बनाए जाएंगे। नाशिकरोड क्षेत्र के न्यायालय विषयक इमारत, न्यायाधीशों के निवास स्थान इमारत सहित विविध समस्या हल करने के लिए पहल करने पर नाशिकरोड बार एसोसिएशन की ओर से जिला और प्रधान न्यायाधीश अभय वाकवसे का अभिनंदन किया गया। इस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदाम गायकवाड़, सचिव सुनील शितोले, सह सचिव बी. बी. आरणे, खजांजी संग्राम पुंडे, प्रमोद कासार, उमेश साठे आदि उपस्थित थे।

    नाशिकरोड न्यायालय की नई इमारत में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय शुरू होगा। मुंबई उच्च न्यायालय ने अनुमती दी है। इसलिए इस परिसर की विधीविषयक समस्या हल होगी। साथ पक्षकार और वकिलों की व्यवस्था होगी।

    सुदाम गायकवाड़, अध्यक्ष, नाशिकरोड बार एसोसिएशन