नासिक में ठाकरे गुट को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल हुए ये पदाधिकारी

    Loading

    नासिक : राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) की मौजूदगी में नासिक (Nashik) के ठाकरे गुट (Thackeray Group) के पदाधिकारियों (Office Bearers) ने शिंदे गुट (Shinde Group) में प्रवेश किया। इसके चलते एक बार फिर नासिक के ठाकरे गुट को जोर का झटका लगा। इस समय महाराष्ट्र राज्य समन्वयक नरेश म्हस्के, सचिव भाऊसाहब चौधरी, महानगरपालिका के पूर्व विपक्ष नेता अजय बोरस्ते, महानगर प्रमुख प्रवीण तिदमे, सांसद हेमंत गोडसे, राजू लवटे, सुदाम डेमसे, दिगंबर मोगरे, सचिन भोसले आदि उपस्थित थे। 

    महानगरपालिका के पूर्व विपक्ष नेता अजय बोरस्ते और राजू लवटे के मार्गदर्शन में नासिक के ठाकरे गुट के योगेश बेलदार, अनिल सालुंखे, बापू ताकाटे, शिवा ताकाटे, योगेश चव्हाणके, अमोल सूर्यवंशी, प्रमोद लासुरे, रुपेश पालकर, संदेश लवटे, नाना काले, उमेश चव्हाण, प्रमोद जाधव, संदीप डहांके, विनोद नुनसे, शैलेश कार्ले, प्रसन्ना तांबट, अमेय जाधव, महेश जोशी, राहुल देशमुख, प्रशांत गाडगील, प्रशांत निचल, स्वप्नील गायकवाड, अजय निकम, राजेश गीते, महेश लोखंडे, प्रमोद काशेकर, योगेश धामणस्कर, गोकुल मते, विशाल खैरनार, अंकुश बोचरे, आकाश काले, राकेश झोरे, मोहित पन्हाले, अमित गांगुर्डे, समीर कांबले, गणेश परदेशी, राहुल रंधे, अमोल वराडे, अनिल निरभवणे, प्रशांत निचल, तकदीर कडवे, विशाल आहेर, आनंद गटकल, धीरज कडाले, लक्ष्मण पाटिल, मनोज ऊदावंत, अनिल नागरे, संदिप कदम, रविद्र पेहेरकर, पंकज भालेराव, अनिल शिंदे, उमेश सोनार, संजय गवली, योगेश सावकार, अभिजीत तागड आदि ने शिंदे गुट में प्रवेश किया। 

    डैमेज कंट्रोल रोकने में ठाकरे गुट के नेता नाकाम

    दरमियान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को सम्मानित कर आगामी कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी को संगठन में उचित सम्मान देने का आश्वासन देते हुए सभी को उचित पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए। आगामी दिनों में शिंदे गुट में ठाकरे गुट के अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्व नगरसेवकों का जल्द ही प्रवेश होने के बाद संकेत महानगरपालिका के पूर्व विपक्ष नेता अजय बोरस्ते और राजू लवटे ने दिए। शिंदे गुट में हुए प्रवेश समारोह से एक बार फिर नासिक के ठाकरे गुट को जोर का झटका लगा। कुल मिलाकर ठाकरे गुट के नेता नासिक में शुरू डैमेज कंट्रोल को रोकने में नाकाम साबित हो रहे है।