Tomato

Loading

नासिक: शहर में सेब और पेट्रोल के दाम से अधिक टमाटर (Tomato) के दाम हो गए हैं, क्योंकि टमाटर 160 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसके चलते टमाटर उत्पादकों के अच्छे दिन आ गए हैं। दूसरी ओर, टमाटर के दाम सुनकर नागरिक हक्का-बक्का हो रहे हैं।  इस साल किसानों (Farmers) ने बड़े तौर पर टमाटर का उत्पादन किया है। इससे पहले कृषि मंडी समिति (Agricultural Market Committee) में टमाटर की आवक बढ़ने से प्रति किलो डेढ़ से 2 रुपए दाम मिल रहे थे। इसके चलते किसानों ने टमाटर को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया था। 

वहीं, कुछ किसानों ने टमाटर की खेती में पशुओं को छोड़ दिया था। कई जगह पर आंदोलन किए गए। पिछले कुछ दिनों से टमाटर का उत्पादन बड़े तौर पर कम होने से टमाटर को अच्छे दाम मिल रहे हैं। नासिक मंडी समिति में टमाटर को प्रति किलो 120 से 160 रुपए किलो दाम मिला। लगभग डेढ़ से दो माह के बाद टमाटर उत्पादक माला-माल हो रहे हैं।

मंडी में सब्जियों के दाम

नासिक में खुदरा मंडी में टमाटर 140 से 160 रुपए किलो मिल रहा है। अदरक 400 रुपए किलो, धनिया 40 रुपए जूड़ी, लहसुन 120-150 रुपए किलो, हरी मिर्च 130-150 रुपए किलो मिल रही है। प्याज और आलू छोड़कर सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए है। बैंगन को छोड़कर सभी सब्जियां 80 रुपए किलो से अधिक हैं।