File Photo
File Photo

Loading

नासिक : सांसद हेमंत गोडसे और युनायटेड वी स्टॅन्ड फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 18 और रविवार, 19 मार्च को शहर के इदगाह मैदान पर ‘नो योर आर्मी’  (Know Your Army) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। शनिवार सुबह 9 बजे केंद्रीय सड़क यातायात और महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) के हाथों प्रदर्शनी का उद्‌घाटन होगा। इस समारोह के लिए संरक्षण राज्य मंत्री अजय भट, भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सांसद हेमंत गोडसे (MP Hemant Godse) और युनायटेड वी स्टॅन्ड फाउंडेशन (United We Stand Foundation) के अध्यक्ष सागर मटाले ने दी। 

उन्होंने आगे कहा, प्रदर्शनी में सेना के सदर्न कमांड अंतर्गत विभिन्न 7 राज्य के सेना विभाग के शस्त्र देखने के लिए रखे जाएंगे, जिसमें तोफखाना (विभिन्न तोफ), शस्त्रागार, अभियंता उपकरण, हवाई दल, आर्मी एविएशन, वैद्यकीय उपकरण, पायदल, निवृत्त सैनिकों के सेवा के लिए आर्मी रेकॉर्ड स्टॉल, प्रादेशिक सेना शस्त्र, सिम्फनी बैंड, आर्मी बैंड, घोडदौड, टेन्ट पॅकिंग, डेयर डेविल्स, जिम्नॅस्टिक लाइव शो आदि शामिल है। 

2 हजार स्कूल होंगे शामिल

शहर सहित जिले के नागरिक, 2 हजार स्कूल-महाविद्यालय, अनाथाश्रम, दिव्यांग संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। स्कूल ऑफ आर्टिलरी, सेना के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र, हवाई दल सहित अन्य संरक्षण विभाग भी शामिल होगा। 

प्रदर्शनी में आयुध साहित्य

प्रदर्शनी में तोफ, रणगाडे, रायफल्स, रॉकेट लाऊंचर्स, इंडियन फील्ड गन, आर्मी अभियंता साहित्य, बोफोर्स, धनुष्य, 105 आयएफजी, एलएमजी गन आदि आयुध साहित्य देखने को मिलेगा।