
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां एक पत्नी (Wife) ने पति को वीडियो कॉल (video call) किया और आत्महत्या (suicide) की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि आत्महत्या का लिया। जानकारी के मुताबिक सामनगाव परिसर के गाडेकर मला इलाके की निवासी महिला ने पति को वीडियो कॉल करते हुए आत्महत्या करने की जानकारी देते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या की।
नासिक रोड पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। आत्महत्या करने वाली महिला का नाम मनाली प्रसाद गवली (30) है। जो आनंद सिटी, गाडेकर मला, सामनगाव रोड की रहने वाली है। मनाली ने अपने पति प्रसाद गवली के मोबाइल पर वीडियो कॉल करते हुए आत्महत्या करने की जानकारी देकर आत्महत्या की।
कामकाज को लेकर बाहर रहने वाले प्रसाद ने तुरंत मनाली के भाई आकाश मोरे को फोन कर जानकारी देते हुए तुरंत घर जाने की बात कही। आकाश जब घर पहुंचा तब मनाली रस्सी पर लटक रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही नासिक रोड पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वांजले, सहायक पुलिस निरीक्षक शेलके, पुलिस उपनिरीक्षक विंचू, हवालदार संतोष पाटिल आदि घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने मनाली को नीचे उतारते हुए जिला सरकारी अस्पताल में भेजा। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित किया।