Nawab Malik-Devendra Fadnavis war of words may turn into a legal battle? NCP leader's son-in-law sent notice to former CM
File

    Loading

    मुंबई: एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) पर एक बार फिर से निशाना साधा है। नवाब मलिक ने फडणवीस द्वारा मलिक पर अंडरवर्ल्ड (Underworld) से संबंध के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि, जब उनके पास सबूत हैं तो दिवाली के बाद तक रुकने की क्या ज़रूरत है? 

    नवाब मलिक ने कहा है कि, मैंने इस शहर, मुंबई में 62 साल निकाल दिए हैं। किसी में हिम्मत नहीं की मुझ पर ऐसे आरोप लगाए या मुझ पर ऊँगली उठाए और कहे मेरे अंडरवर्ल्ड से किसी भी तरह के संबंध हैं। उन्होंने कहा, कल देवेंद्र जी ने कहा कि, ‘मैं दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा, जब आपके पास सबूत हैं तो आपको रुकने की क्या ज़रूरत है?’

    महाराष्ट्र में क्रूज़ ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) के मामले में शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। महाराष्ट्र में लगातार इस मामले में राजनीति गर्माती जा रही है। राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा था। मलिक ने फडणवीस पर आरोप लगाया था कि, कुछ ड्रग पैडलर के बीजेपी (BJP) नेता के साथ संबंध है। मलिक के आरोप पर फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड (Underworld) से संबंध हैं और वे इसके सबूत भी दे सकते हैं।

    फडणवीस ने कहा, “नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं।”

    दरअसल, नवाब मालिक ने सोमवार को महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के इशारे पर ड्रग्स का धंधा चलता आ रहा है। इसके साथ ही मलिक ने ये प्रश्न भी पूछा कि आखिर क्यों केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले खुद समीर वानखेड़े के परिवार से मिले? उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार किसी आरोपी को समर्थन देना दुर्भाग्यपूर्ण है।पलटवार