Nearly 1000 people evacuated as heavy rains create flood-like situation in 12 villages of Nanded, Maharashtra

Loading

औरंगाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) जिले में भारी बारिश (Heavy Rains) के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के बाद बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से यहां बृहस्पतिवार शाम को बचाव अभियान चलाया गया था, जो देर रात तक जारी रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘हरनाली, मचनूर, बिलोली, गोलेगांव, अराली, कसाराली, बेलकोनी, कुंडलवाड़ी और गंजगांव समेत 12 गांवों के लगभग एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लगातार बारिश के कारण इन गांवों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।”

उन्होंने बताया कि लोगों के घरों और खेतों में पानी भर गया है। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को जिला परिषद द्वारा संचालित स्कूल के पास अस्थाई शिविर या ऊंचे क्षेत्रों में स्थित घरों में आश्रय दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में योगदान दिया। (एजेंसी)