One more person dies in Mumbai building fire, death toll rises to seven
File Photo:ANI

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में ताड़देव (Tardeo) इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत (Residential Building) में लगी आग (Fire) में जख्मी (Injured) हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय मरीज़ को सुबह सात बजे मृत घोषित कर दिया गया।

    उन्होंने बताया कि भाटिया अस्पताल में 12 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से छह की हालत गंभीर है और शेष की स्थिति स्थिर है। अधिकारी के मुताबिक, भायखला के मसीना अस्पताल में भर्ती एक अन्य जख्मी की भी हालत नाजुक है।

    गोवालिया टैंक स्थित भाटिया अस्पताल के सामने स्थित 20 मंज़िला ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। इस घटना में पहले छह लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि एक और जख्मी की मौत के बाद घायलों की संख्या 23 रह गई है जबकि मृतक संख्या सात हो गई है।