दंगों में गिरफ्तार किए गए 45 लोगों के खिलाफ पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई: BG शेखर

    Loading

    नासिक: एक बड़ी खबर के अनुसार नासिक के विशेष आईजी बिजी शेखर (BG Shekhar) ने कहा कि पुलिस मालेगांव दंगों (Malegaon Violence) में गिरफ्तार किए गए 45 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं, फरार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

     अफवाहों से निपटने के लिए cyber Cell की स्थापना

    आईजी बिजी शेखर ने कहा, हमने फर्जी खबरों और अफवाहों से निपटने के लिए साइबर सेल के स्थापना की है।  

    ज्ञात हो कि त्रिपुरा हिंसा को लेकर नासिक के मालेगांव में समुदाय विशेष ने अब्दुल हमीद चौक पर प्रदर्शन और रैली निकाली थी लेकिन रैली के बीच एक ही समुदाय के दो ग्रुप आपस मे भिड़ गए और गुटों में जोरदार हिंसा हुई थी। उस घटना के वक्त वह पर 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थे और पुलिस बल भी उपस्थित थे।

    वहीं एक समुदाय के दो धड़ों में हुए पथराव के बाद पूरे शहर में तनाव बढ़ गया। वहीं कई गाड़ियों पर भी पथराव किया गया था। जिसमें चार पुलिस समेत 10 लोग घायल हुए थे।