arrested
File Photo

    Loading

    पुणे: पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) परिसर से साढ़े 15 लाख का मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्ज (MD Drugs) की बिक्री के लिए आए दो लोगों को पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके नाम सलीम मुबारक शेख (37, निवासी सहारा अपार्टमेंट, नवाजीश पार्क चौक, कोंढवा, पुणे) और विजय विनोद डेडवालकर (33, निवासी बरके आली, सोमवार पेठ, पुणे) है।

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पुणे स्टेशन परिसर के तुकाराम शिंदे पार्किंग एरिया के पास दो लोग टू व्हीलर पर आए हैं और उनके पास नशीले  पदार्थ होने की जानकारी क्राइम ब्रांच के नशीले पदार्थ विरोधी दल को मिली। इस जानकारी के अनुसार टीम ने जाल बिछाया। उसके बाद सलीम शेख और विजय डेडवालकर को पुणे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया है। 

    पुलिस ने जप्त किया 17 लाख से अधिक का माल

    उनके पास से 15 लाख 67 हजार का मेफेड्रोन, नगदी, मोबाइल, टू व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ऐसे कुल मिलाकर 17 लाख 85 हजार का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ढेंगले, मनोज सालुंके, पांडुरंग पवार, विशाल दलवी की टीम ने की है।