Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    पिंपरी :  चेन मार्केटिंग (Marketing) में लोगों को जोड़कर उनसे पैसे ऐंठकर (Cringe) धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला (Matter) सामने आया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ (Against) एफआईआर दर्ज किया गया है। 8 जून से 23 अक्टूबर 2021 के बीच चाकण (Chakan) में यह घटना घटी।

    इस बारे में कविता दीपक जगतकर (Kavita Deepak Jagatkar) ने चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार कंपनी के चेयरमैन महेंद्र मनोहर देवणे (Mahendra Manohar Devane), निदेशक प्रीतम शितोले (Pritam Shitole), फाउंडर सौरभ शिवाजी गाडे (Saurabh Shivaji Gade), तरुण कमलेश साहू (Tarun Kamlesh Sahu) (सभी निवासी चाकण, खेड़, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के कहे अनुसार शिकायतकर्ता कविता जगतकर ने www.greenhome.com नामक वेबसाईट पर 1600 रुपये प्रति के हिसाब से तीन आईडी बनाई। इसके उन्होंने 4800 रुपये चुकाए। इसके बाद चेन मार्केटिंग के जरिये जोड़े गए लोगों ने चार लाख 91 हजार 300 रुपये भरे।

    पैसे ऐंठकर उनके पैसों का गबन किया

    आरोपियों ने कुल 4 लाख 96 हजार 100 रुपये और हर एक से 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली। सभी को मासिक 20 से 22 हजार रुपये वेतन का झांसा दिया। हालांकि न किसी को कोई वेतन मिला न उनके पैसे लौटाए। आरोपियों के पास किसी भी सरकारी कार्यालय या रिजर्व बैंक का कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने लोगों से पैसे ऐंठकर उनके पैसों का गबन किया। चाकण पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।