Cyber fraud Chembur Woman

    Loading

    पुणे: बैंक (Bank) और पुलिस (Police) की ओर से किसी को भी ओटीपी (OTP) या अपनी गुप्त जानकारी न देने की लगातार अपील की जा रही है, फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। ताजा मामले में एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (Retired Assistant Commissioner of Police) को साइबर ठग (Cyber Fraud) ने केवाईसी अपडेट  (KYC Update) करने के बहाने चूना लगा दिया है। इस मामले में बालेवाडी में रहनेवाले 63 वर्ष के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त ने चतुःश्रृंगी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठग ने रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त के मोबाइल पर फोन कर कहा कि आपका केवाईसी अपडेट करना है। उसके बाद शिकायतकर्ता को लिंक भेजकर उसे अपलोड करने के लिए कहा। उसके बाद उनसे ओटीपी ले लिया। 

    बैंक के खाते से निकाले 49,000 रुपए

    उसके बाद शिकायतकर्ता के स्टेट बैंक अकाउंट से 49 हजार रुपए निकाल लिए गए। यह बात ध्यान में आने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।