pawana dam

    Loading

    पिंपरी : बीते 48 घँटे से पुणे जिले (Pune District) में धुंआधार बारिश (Smoky Rain) शुरू है। पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) शहर के साथ-साथ मावल तहसील की प्यास बुझाने वाला 10 टीएमसी क्षमता वाला पवना बांध (Pawana Dam) क्षेत्र में भी जोरदार बारिश शुरू है। जून महीने में भले ही बारिश नदारद रही लेकिन जुलाई के महज 10 दिनों में यह बांध 50 फीसदी भर चुका है। यह जल संग्रहण पिंपरी-चिंचवड शहर के लिए करीब छह महीने के लिए पर्याप्त है। संभावना है कि अगले 15 दिनों में बांध का जलसंग्रहण (Water Storage) 100 प्रतिशत हो जाएगा। 

    1 हजार 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज

    पवना बांध क्षेत्र में पिछले 13 दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे नाले और नालियां उफन रही हैं। इससे पहले 4 जुलाई को बांध में केवल 16.26 प्रतिशत जल संग्रहण था। उस दिन के बाद से बारिश ने जोरदार दस्तक दे दी है। इसके बाद से जलाशय का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा। बांध क्षेत्र में अब तक 1 हजार 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। पिछले 10 दिनों में आज रात बांध में जलसंग्रहण 50 फीसदी तक पहुंच गया है। बांध आधा भर गया है। इससे पिंपरी-चिंचवड शहरवासियों के सालभर के पानी की चिंता दूर होते जा रही है। अब उन्हें कटौती यानी एक दिन छोड़कर की जा रही जलापूर्ति की बाजी रोजाना जलापूर्ति का इंतजार है।

    14 जुलाई तक पवना बांध जल संग्रहण स्थिति

    पिछले 24 घंटों में वर्षा = 147 मिमी।

    1 जून से वर्षा = 1,199 मिमी।

    पिछले वर्ष आज की तारिख तक की कुल वर्षा = 632 मिमी।

    वर्तमान में बांध में वर्तमान जल संग्रहण = 50.97%

    बांध में पिछले वर्ष का अब तक का जल संग्रहण = 33.94 %

    पिछले 24 घंटों में पानी की आपूर्ति में वृद्धि = 8.79 %

    1 जून से जलापूर्ति में वृद्धि = 34.13%