Inter-caste Marriage : Family boycott over inter-caste marriage in Pune, case registered against three people
Representative Photo

    Loading

    पुणे (महाराष्ट्र): पुणे (Pune) में गवली समुदाय के एक व्यक्ति के जाति से बाहर विवाह (Marriage) करने पर उसके परिवार (Family) का बहिष्कार किए जाने के आरोप में पुलिस (Police) ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति और उसका परिवार पिछले महीने एक रिश्तेदार की सगाई में शामिल होने गए थे, जहां गवली समुदाय के पंच ने उन्हें वहां से जाने को कहा क्योंकि उस व्यक्ति के बेटे ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की है।

    उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाली संस्था) से सम्पर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दत्तावाड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार से लोगों के संरक्षण (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2016 के तहत सोमवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। (एजेंसी)