Pune Osho Ashram

Loading

पुणे: दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश (Osho Rajneesh) के कई अनुयायियों (Followers) ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को ‘सन्यास माला’ (Sanyas Mala) पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया। आश्रम के मामलों को देखने वाले ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (Osho International Foundation) प्रबंधन और शिष्यों के एक समूह के बीच मंगलवार से तनाव चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को 250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (ओआईएमसी) में घुस गए।  

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

पुलिस ने आश्रम के बाहर से “हिंसक” हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसने पुलिस कर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन आश्रम परिसर में अनुयायियों के जबरदस्ती प्रवेश के बाद वह आक्रामक हो गया था।