Protest mns

    Loading

    पिंपरी: घरेलू गैस सिलेंडर (LPG), पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों (Prices) में रोजाना हो रही बढ़ोतरी (Hike) और महंगाई (Inflation) के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की पिंपरी-चिंचवड़ शहर इकाई की ओर से पिंपरी (Pimpri) चौक में आंदोलन (Protest) किया गया। 

    मनसे के शहराध्यक्ष सचिन चिखले ने कहा कि पिछले नौ साल से महंगाई बढ़ रही है। पहले कांग्रेस जैसी पार्टी सत्ता में रही और महंगाई पर लगाम नहीं लगाई। इसलिए जनता ने मोदी सरकार को चुना जो अब सत्ता में है। कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही बीजेपी, बिना पीछे हटे महंगाई की सारी हदें पार कर रही है। घरेलू सिलेंडर, खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल, अन्य अनाज और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। नागरिकों को कोविड की लहर से बचाया गया, हालांकि महंगाई का दौर जारी है। 

    प्रदर्शन में इनकी रही उपस्थिति

    महंगाई के खिलाफ किए गए इस आंदोलन में राजू सावले, मयुर चिंचवडे, हेमंत डांगे, बाला दानवले, विशाल मानकरी, रुपेश पटेकर, सुशांत सालवी, सचिन शिंगाडे, दत्ता देवतरासे, अश्विनी बांगर, सीमा बेलापुरकर, संगीता देशमुख, अनिता पांचाल, सुजाता काटे, श्रद्धा देशमुख, अरुणा मिरजकर, अविनाश तरडे, विशाल साळुंखे, अनुज महाजन, प्रफुल्ल कसबे, नितीन चव्हाण, नारायण पठारे, आकाश पांचाल,राजू भालेराव, विनोद भंडारी, नारायण पठारे, फैयाज नदाफ, एलेक्स मोजेस, सुरेश सकट, शिशिर महाबलेश्वरकर, जय सकट, प्रदीप घोडके, नीलेश नेटके, आकाश लांडगे, रॉबिन त्रिभुवन, विशाल सालुंखे, गणेश उज्जनकर, परमेश्वर त्रिमले, नीरज कांबले, कृष्णा महाजन, स्नेहल बांगर आदि सहभागी हुए।