corona

Loading

पुणे. पुणे जिले (Pune district) में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख पार कर गया है. मंगलवार को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 56 हजार 819 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 39 हजार 610 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 8588 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 8621 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.42 फीसदी दर्ज हुआ है, जबकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.18 फीसदी रह गया है.

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में संक्रमितों की संख्या साढ़े 5 लाख पार हो गई है. वहीं 5.29 लाख से ज्यादा लोगों ने महामारी को मात दी है, जबकि कोरोना से मरनेवालों की संख्या 15 हजार पार कर गई है. संभाग में अब तक 30 लाख 82 हजार 69 लोगों की टेस्ट की गई है. उनमें से अब तक 5 लाख 55 हजार 743 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 5 लाख 29 हजार 322 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 10 हजार 944 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 15 हजार 477 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.

संभाग का रिकवरी रेट 95.25 प्रतिशत

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव (Divisional Commissioner Saurabh Rao) के अनुसार, पुणे संभाग में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.25 और डेथ रेट (Death Rate) 2.78 फीसदी दर्ज हुआ है. मंगलवार को संभाग में कुल 806 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले  (Pune district) के 589, सातारा (Satara) जिले के 70, सोलापुर (Solapur) जिले के 100, सांगली (Sangli) जिले के 37 और कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के 10 मरीज शामिल हैं. वहीं गत 24 घँटे के भीतर महामारी के 502 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 361 मरीजों के अलावा सातारा में 71, सोलापुर में 49, सांगली में 14 और कोल्हापुर जिले में 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

  •  सातारा जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार 735 हो गया है. इसमें से 51 हजार 120 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1748 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 867 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या आज 48 हजार 396 हो गई है. इसमें से 45 हजार 526 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1684 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 1186 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार 402 हो गया है. इसमें से 45 हजार 452 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं. जबकि 1727 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी 223 मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर में 49 हजार 391 संक्रमितों में 1697 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 47 हजार 614 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 80 मरीजों का इलाज चल रहा है.