online-fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

    Loading

    पिंपरी: मक्के की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale ) एक कारोबारी के लिए काफी महंगी साबित हुई है। उसके बिके हुए मक्के के 14 लाख 57 हजार रुपए अदा किए बगैर उसके के साथ ठगी किए जाने की घटना छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश (Chhindwara, Madhya Pradesh)  और घोजाडांगा, पश्चिम बंगाल (Ghojadanga, West Bengal) में हुई। इस बारे में दिलीप दशरथ राजीवदे (49) ने निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तदनुसार, अशोक घोष (निवासी पश्चिम बंगाल), रंजीत सिंह उर्फ​अखिलेश मौर्य (निवासी पश्चिम बंगाल) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादी कृषि उत्पादों का आयात और निर्यात करते हैं। आरोपितों ने वादी से ऑनलाइन माध्यम से 14 लाख 57 हजार रुपए का मक्का लिया। 

    निगडी पुलिस कर रही मामले की जांच

    अभियोजन पक्ष में कहा गया है कि आरोपी ने मक्के का भुगतान किए बिना वादी के साथ धोखाधड़ी की गई है। उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मामला दर्ज निगडी पुलिस जांच में जुट गई है।