प्रतिदिन चलेगी पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस

    Loading

    पुणे : जैसे-जैसे कोरोना (Corona) के केस कम हो रहे हैं वैसे-वैसे कोरोना प्रतिब‍ंधों (Corona Restrictions) में राज्य सरकार नियमों में छूट दे रही है। अब केसस कम होने पर रेलवे (Railway) भी अपनी सेवाएं बढ़ा रही है। इसी के तहत रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-सोलापुर (Pune-Solapur) के बीच सप्ताह में 5 दिन चलनेवाली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Special Superfast Express) गाड़ी संख्या 01157/01158 को 6 नवंबर से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है।  

    इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा के लिए जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें।  

    बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी 

    उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES एप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस गाड़ी की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी।