कनाडा की यूनिवर्सिटी में एडमिशन की आड़ में ठगे इतने लाख

    Loading

    पिंपरी : कनाडा (Canada) की अल्गोमा यूनिवर्सिटी (Algoma University) में एडमिशन (Admission) दिलाने का झांसा देकर युवक से 13 लाख 25 हजार रुपए की ठगी (Cheating) किये जाने की घटना पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) के खरालवाड़ी में फरवरी 2021 से 7 जनवरी 2022 के बीच घटी है।

    मामला दर्ज किया गया

    इस बारे में दीपक रामधिराज यादव (उम्र 31, खरालवाड़ी, पिंपरी, पुणे निवासी, नासिक के मूल निवासी) ने इस मामले में पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसी के तहत मनदीप सिंह (निवासी उत्तराखंड), पंकज अग्रवाल (निवासी कानपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    अल्गोमा यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं मिला

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कनाडा की अल्गोमा यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने की साजिश रची। उसके लिए आरोपियों ने वादी से 13 लाख 25 हजार रुपए लिए। इसके बाद भी उसे अल्गोमा यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं मिला। आरोपियों वादी को धोखा दिया और उसके द्वारा दिए गए पैसों का गबन किया। पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।