PCMC

    Loading

    पिंपरी: दसवीं की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करनेवाले पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) के माध्यमिक विद्यालयों के 140 मेधावी छात्र और 10 दिव्यांग छात्रों को महानगरपालिका द्वारा नकद राशि (Cash Amount) से पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें सात छात्रों (Students) ने इस साल एक लाख रुपए का इनाम जीता हैं। इन सभी छात्रों के पुरस्कार पर महानगरपालिका 56 लाख 75 रुपए खर्च करेगी।

    महानगरपालिका के माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्रों और 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी और विकलांग छात्रों को महानगरपालिका द्वारा नकद पुरस्कार दिया जाता हैं। यह योजना वर्ष 2008-2009 से क्रियान्वित की जा रही हैं।  शैक्षणिक वर्ष 2015-16 से इस योजना और नीति में परिवर्तन किया गया। इसके अनुसार महानगरपालिका के 18 माध्यमिक विद्यालयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सात विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

    खर्च किए जाएंगे 56 लाख 75 हजार रुपए

    इस साल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 17 जून को घोषित किया गया था। इस वर्ष पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के माध्यमिक विद्यालयों का परिणाम 89 प्रतिशत रहा है। इसमें 85 से 89.99 प्रतिशत अंक लाने वाले 46 महानगरपालिका के स्कूली विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 80 से 84.99 प्रतिशत अंक लाने वाले 87 छात्रों को 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही 35 प्रतिशत से अधिक अंक और 40 प्रतिशत विकलांगता वाले 10 विकलांग छात्रों को 50-50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे कुल 150 विद्यार्थियों का चयन महानगरपालिका के पुरस्कार के लिए किया गया है और इनके पुरस्कार पर 56 लाख 75 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। माध्यमिक विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 में मेधावी छात्र सम्मान समारोह मद में 50 लाख की राशि प्रदान की गई है। इस प्रावधान से अब तक कोई राशि खर्च नहीं की गई है। इस इनाम की कीमत 56 लाख 75 हजार रुपए है। इसलिए इस मद में आठ लाख रुपए का अन्य प्रावधान किया जाएगा।