Sugarcane Burnt

    Loading

    पुणे: इंदापुर तहसील (Indapur Tehsil) के रोहित्रा में किसान कल्याण कदम और देवीदास कदम से संबंधित तीन एकड़ गन्ना की खेती बिजली की आपूर्ति (Power Supply) करने वाले पोल पर शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग (Fire) लगने से जल गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। ग्रामीणों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसानों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है।

    जानकारी के मुताबिक, खेत के मेड़ पर बिजली आपूर्ति के खंभे पर अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और गन्ने की खेत में आग लग गई। 10 एकड़ में से तीन एकड़ गन्ना पूरी तरह जल गया। ग्रामीणों और किसानों ने आग बुझाकर सात एकड़ गन्ना बचा लिया। किसानों को करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि इसके लिए बिजली वितरण कंपनी जिम्मेदार है।

    खेती का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाया जाए

    कर्मयोगी शंकरावजी पाटील सहकारी कारखाना और इंदापुर नगर परिषद की ओर से दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। कल्याण कदम, देवीदास कदम, शुभम कदम और अन्य गांव के किसानों ने मांग की है कि जले हुए गणना खेती का सर्वे कराकर प्रशासन से मुआवजा दिलवाया जाए।