LPG gas cylinder
File Photo

    Loading

    पिंपरी : घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम 1000 रुपये पार कर गया है। महंगाई (Inflation) आसमान छू रही है। इसके मद्देनजर पिंपरी-चिंचवड़ महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस (Pimpri-Chinchwad Women’s Nationalist Congress) ने घरेलू सिलेंडर और आवश्यक वस्तुओं (Essential Commodities) की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा आंदोलन (Movement) किया है। गैस सिलेंडर की अंतिम यात्रा निकालकर सांकेतिक अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। उसके बाद डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक में केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ आंदोलन किया गया।

    पिंपरी-चिंचवड़ महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय खरालवाड़ी से डॉ बाबासाहेब अंबेडकर चौक तक घरेलू गैस सिलेंडर की अंतिम यात्रा निकाली और यहां पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया। पार्टी की महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ‘राम नाम सत्य है’ कहकर अंतिम यात्रा में सहभाग लिया और सिलेंडर का अंतिम संस्कार किया।

    महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

    पिंपरी-चिंचवड़ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक पर आने के बाद महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ‘एक, दो, तीन, चार, निकम्मी मोदी सरकार बेकार’, ‘ईडी जिसकी मां है, वह मोदी सरकार बेकार’, ‘करोना से भारी, पेट्रोल-डीजल महामारी’, ‘वाह रे मोदी तेरा खेल, सस्ती शराब, महंगी तेल’, ‘केंद्र सरकार मदमस्त’, ‘गिरती महंगाई, केंद्र सरकार चुप क्यों है’ जैसे नारे इस समय दिए गए। आंदोलन के दौरान महिलाओं ने सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का विरोध किया। 400 रुपये का सिलेंडर 1000 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान महिलाओं ने विश्वास भी जताया कि ‘पवार पर्व आएगा’। महिलाओं ने सब्जी, खाद्य तेल और दाल जैसे किराने का सामान रख कर महंगाई का विरोध किया।