Rashmi Shukla becomes the first woman Director General of Police of Maharashtra

Loading

मुंबई: आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) को महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (DGP Maharashtra) नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य के वर्तमान पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ (Rajneesh Seth) को एमपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रजनीश सेठ दिसंबर में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस लेकर नई जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले, उन्हें एमपीएससी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

पहली महिला पुलिस महानिदेशक बनी 

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को रजनीश सेठ की जगह महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक बन गई हैं। 

राज्य के खुफिया विभाग की आयुक्त थीं रश्मि शुक्ला

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दौरान रश्मि शुक्ला राज्य के खुफिया विभाग की आयुक्त थीं। उस समय उन पर अवैध रूप से राजनीतिक नेताओं के फोन टैप करने और देवेंद्र फडणवीस को जानकारी उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया था। इस मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, रश्मि शुक्ला ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा था और कहा था कि राजनीतिक मंशा के चलते उनका नाम इस केस में फंसाया गया है। 

लगे थे ये आरोप

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर आरोप था कि उन्होंने एनसीपी विधायक एकनाथ खडसे और शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के फोन टैप किए और इसकी जानकारी जानकारी तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी थी। इस मामले में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुणे में पुलिस कमिश्नर रहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का फोन टैप करने का मामला दर्ज किया गया था। 

कोर्ट से मिली राहत  

वहीं, पुणे में पुलिस कमिश्नर रहते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का फोन टैप करने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, कोर्ट मेंअपना पक्ष रखने के बाद अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। इसके अलावा साइबर थाने में इस संबंध में दर्ज आपराधिक मामले में सभी कार्यवाही रोक दी  गई। अब उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया है।