पालघर में मिला जीका वायरस का दूसरा मामला, अमरावती में हैजा का प्रकोप जारी

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर के झाई स्थित आश्रमशाला में एक 7 वर्षीय बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई।  जिसके बाद से इलाके में खलबली मच गई है। इसके बाद वहां पर उपचार और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रयासों के संदर्भ में निवारक और नियंत्रण उपाय किए जा रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले जुलाई 2021 में पुणे में पहला मरीज मिला था। 

    इससे पहले, महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चिखलदरा में 7 जुलाई 2022 से हैजा का प्रकोप जारी है। इसके अब तक 181 लोग शिकार हुए है और उनमें से 5 ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इनमें से तीन मरीज 24 से 40 साल की उम्र के थे और दो की उम्र 70 साल से ज्यादा थी।

    बता दें कि, हैजा के यह मामले चिखलदरा ब्लॉक के तीन गांवों (डोंगरी, कोयलरी और घाना) और अमरावती ब्लॉक के एक गांव (नया अकोला) पाए गए है। इन गावों में चिकित्सा दल चौबीसों घंटे मौजूद है और वहां के पानी की गुणवत्ता की निगरानी, रोगी निगरानी, प्रबंधन और उपचार और स्वास्थ्य जागरूकता के मामले में रोकथाम और नियंत्रण में प्रयासरत है।