nagpur-arrests-a-lady-thief-who-is-highly-educated-and-belongs-to-financially-sound-family
File Photo

    Loading

    नवी मुंबई : तलोजा (Taloja) के रोहिंजन इलाके में रहने वाले 7 बांग्लादेशी नागरिकों को तलोजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें 4 महिला 3 पुरुष का समावेश है। इन सभी के खिलाफ भारत (India) में अवैध तौर से घुसपैठ करने का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट (Court) ने इन सभी को पुलिस की हिरासत (Custody) में रखने का आदेश दिया है। 

    तलोजा पुलिस स्टेशन (Taloja Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक में अमीन इमरान शेख (23), ओहाब इसराफिल शेख (55), नूर इस्लाम होरमुज (35), रोजिना जैनल मुल्ला (26), मिम्मा अमीन शेख (20), परवीन नूर इस्लाम शेख (25) और जैनल मुल्ला हामिद मुल्ला (32) को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस ने बताया कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक पिछले कुछ माह से तलोजा के रोहिंजन इलाके में रहकर लोगों के घर में काम कर रहे हैं। इसके बारे में तलोजा पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर  सहायक पुलिस निरीक्षक विनय पारासुर, पुलिस उपनिरीक्षक बलिराम घंटे, पुलिस उप निरीक्षक अनंत लाम की टीम ने रोहिंजन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर के उक्त सभी लोगों को गिरफ्तार किया।