file photo
file photo

    Loading

    ठाणे : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) के इस साल के रिजल्ट (Result) में पिछले साल की तुलना में 2 फीसदी की कमी आई है और इस साल का रिजल्ट 97.13 फीसदी है। हलांकि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी लड़कियां ही अव्वल आई है। इस साल परीक्षा में जिले के 1 लाख 17 हजार 183 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 1 लाख 13 हजार 825 छात्र पास हुए हैं। 

    छात्रों को मिली जबरदस्त सफलता

    पिछले साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नतीजे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, नौवीं और दसवीं के आंतरिक मूल्यांकन के जरिए नतीजे घोषित किए गए। इसलिए पिछले साल जिले के 99.28 28 फीसदी रहा। इस साल कोरोना के प्रकोप के चलते महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। दो साल बाद कोरोना फैलने के बाद परीक्षा को लेकर छात्र भी परेशान हो गए थे। जारी हुए नतीजे बताते हैं कि छात्रों को जबरदस्त सफलता मिली है। जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ललिता दहितुले ने बताया कि इस साल जिले के नतीजों में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है, और इस साल 97.13 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। 

    इस बीच, इस साल जिले के विभिन्न हिस्सों से 1 लाख 17 हजार 183 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 1 लाख 13 हजार 825 छात्र पास हुए हैं। इसमें 59 हजार 435 लड़के और 54 हजार 390 लड़कियां शामिल हैं। छात्रों का पास होने का प्रतिशत 96.31 रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 98.04 प्रतिशत रहा। जिले के मीरा भायंदर में इस साल सबसे ज्यादा 98.40 फीसदी रिजल्ट आया है। जिले में इस वर्ष उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों में से 38 हजार 025 विशेष श्रेणी से, 46 हजार 562 प्रथम श्रेणी से, 25 हजार 097 द्वितीय श्रेणी से और 4 हजार 141 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 

    शहरवार परिणाम प्रतिशत में 

    तहसील – उत्तीर्ण लड़के – उत्तीर्ण लड़कियां – कुल पास  

    कल्याण ग्रामीण – 97.56 – 99.09 – 98.25

    अंबरनाथ – 96.63 – 98.42 – 97.47

    भिवंडी – 94.11 – 96.99 – 95.47

    मुरबाड़ – 96.27 – 97.68 – 96.93

    शाहपुर – 93.80 – 96.92 – 95.23

    ठाणे मनपा क्षेत्र – 96.37 – 98.02 – 97.15

    नवी मुंबई मनपा क्षेत्र – 97.22 – 98.47 – 97.80

    मीरा भायंदर – 98.01 – 98.82 – 98.40

    कल्याण डोंबिवली – 97.13 – 98.45 – 97.75

    उल्हासनगर – 93.23 – 95.96 – 94.57

    भिवंडी मनपा क्षेत्र – 94.8 3- 97.72 – 96.25

    कुल – 96.31 – 98.04 – 97.13