3,949 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 62 more patients died

    Loading

    ठाणे : ठाणे में कोरोना (Corona) के नए बीए 5 वेरिएंट (BA 5 Variant) का एक और मरीज मिला है। हालांकि, मरीज ठीक हो गया है और अब अन्य जगहों पर चला गया है। इस बीच, हालांकि बढ़ते कोरोना ने महानगरपालिका (Municipal Corporation) का सिरदर्द बढ़ा दिया है, लेकिन यह देखा गया है कि मरीज तीन से चार दिनों में ठीक हो जाता है। उनके मुताबिक, फिलहाल इलाज करा रहे 1603 मरीजों में से सिर्फ 95 मरीजों का ही अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। इनमें से 14 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और उनका वहां इलाज चल रहा है क्योंकि वे अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। 

    कोरोना की चौथी लहर आने के साथ ही पिछले कुछ दिनों में ठाणे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। ठाणे में हर दिन 200 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। 358 नए मरीज मिले है और इस प्रकार महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक 1 लाख 86 हजार 933 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 1 लाख 82 हजार 705 मरीज कोरोना पर सफलतापूर्वक काबू पा चुके हैं। अब तक कम से कम 2,131 लोग मारे जा चुके हैं। महानगरपालिका ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में 1 हजार 603 मरीजों का प्रत्यक्ष तौर पर इलाज चल रहा है। लेकिन, इनमें से 95 मरीजों का ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 41 मरीज पार्किंग प्लाजा में हैं और 33 मरीज हाई रिस्क कॉन्टैक्ट में हैं और उन्हें भाइंदर पाड़ा शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि 21 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 74 मरीजों का सामान्य वार्ड में, 2 ऑक्सीजन बेड में और 14 का आईसीयू में इलाज चल रहा है। महानगरपालिका ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इस बीच महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने भी स्पष्ट किया कि शेष 1508 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। 

    कोरोना टेस्ट बढ़े

    महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त मनीष जोशी का कहना है कि इससे पहले महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग के जरिए रोजाना 150 से 200 कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे। लेकिन अब महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. विपिन शर्मा के आदेश के बाद इसे बढ़ा दिया गया है और शहर में पांच जगहों पर RT PCR टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में 1299 टेस्ट किए गए। 

    हर घर दस्तक अभियान 2 में 7600 नागरिकों का टीकाकरण

    जोशी ने बताया कि महानगरपालिका के माध्यम से ‘हर घर दस्तक 2’ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत 2 जून से अब तक 7600 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। 34 लाख लोगों में से 31 लाख 5 हजार 780 लोगों को पहली और दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। जबकि पहली खुराक लेने वालों का अनुपात 99.39 प्रतिशत है। दूसरी खुराक लेने वालों का अनुपात 88% है। दूसरी ओर बढ़ते कोरोना के चलते महानगरपालिका द्वारा बूस्टर डोज लेने की अपील के बावजूद अब तक सिर्फ 75 हजार नागरिकों ने ही बूस्टर डोज लिया है।