Maharashtra Corona

    Loading

    ठाणे : वैश्विक कोरोना महामारी (Global Corona Pandemic) की रफ़्तार अब नवी मुंबई और ठाणे के साथ-साथ केडीएमसी, मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र के आलावा ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में तेज होती जा रही है। जिले में नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार जाते हुए 607 नए केस मिले है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और 3201 तक हो गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 607 नए कोरोना पीड़ितों का पंजीकरण किया गया है। जबकि जिले में एक मरीज की मौत की खबर है। जोकि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में घटी है। लेकिन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण फिर एक बार बढ़ने से चिंता जरूर बढ़ती दिखाई दे रही है। बहरहाल जिले में अब तक 7,15,305 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,99,303 है और अब तक 11,896 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

    वहीं जिले में सर्वाधिक 234 मरीज ठाणे महानगरपालिका में दर्ज किये गई है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 1248 तक पहुँच गई है। जबकि द्वितीय क्रमांक पर नवी मुंबई महानगरपालिका है। जहाँ पर 218 नए कोरोना के केस सामने आए है। यहाँ पर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1253 है। इसी प्रकार तीसरे क्रमांक पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका है। जहाँ पर 24 घंटे में 55 नए मरीज मिले है। यहाँ पर एक्टिव मरीज की संख्या 231 है। हालांकि, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 59, उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 12, भिवंडी महानगरपालिका में एक और बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 06 और ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 22 नए कोरोना के केस दर्ज किये गए है। इन जगहों पर एक्टिव मरीजों की संख्या क्रमशः 272, 12, 10, 45 और 107 है। वहीं राहत वाली बात है कि जिले के एकमात्र अंबरनाथ नगर पालिका में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जो कि वहां के रहिवासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत की बात है।