nala safai
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    भिवंडी: भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) क्षेत्र अंतर्गत 92 छोटे-बड़े नालों (Drain) को मिलाकर 42 हजार 685 मीटर लंबी नालों की साफ-सफाई का ठेका महानगरपालिका प्रशासन द्वारा टेंडर के माध्यम से  1 करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपए में दिया गया है। महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख (Municipal Commissioner Sudhakar Deshmukh) ने नाला सफाई ठेकेदारों को मानसून पूर्व 30 मई तक नाला सफाई ((Drain Cleaning)) किए जाने का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया है।

    गौरतलब है कि भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन बरसात के पूर्व महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित नालों की सफाई को लेकर गंभीर है। महानगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर स्थित छोटे-बड़े कुल मिलाकर 92 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर 1करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपए का ठेका भिवंडी महानगरपालिका के अंतर्गत 5 प्रभागों में ठेकेदारों को दिया गया है। 

    इनको मिला सफाई का ठेका

    नाला सफाई ठेकेदारों में महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक-1 का नाला सफाई ठेका उल्हासनगर स्थित ठेकेदार मैसर्स झा.पी. एंड कंपनी को 27 लाख 31 हजार 735 रुपए में और प्रभाग-2 का ठेका 27 लाख 25 हजार 664 रुपए, महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक-3 का ठेका रिशी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 34 लाख 24 हजार 90 रुपए और प्रभाग समिति क्रमांक-4 में चंद्रिका कंस्ट्रक्शन कंपनी को 28 लाख 56 हजार 363 रुपए और प्रभाग समिति क्रमांक-5 में ठेकेदार तुषार मोहन चौधरी को 32 लाख 50 हजार 265 रुपए में टेंडर प्रक्रिया से आवंटित हुआ है। 

    महानगरपालिका कमिश्नर ने दिए ये निर्देश

    महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने नाला सफाई ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि मानसून के पूर्व ही सभी नालों  की पुख्ता तरीके से साफ-सफाई की जानी चाहिए। टेंडर प्रक्रिया की शर्तों के तहत नाला सफाई कार्य समय से नहीं करने वाले और कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई कर बिल भुगतान रोका जाएगा।