नवी मुंबई  में एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त

    Loading

    नवी मुंबई: गोवा (Goa) से मुंबई (Mumbai) विदेशी शराब (Foreign Liquor) की तस्करी करने के एक मामले का राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (State Excise Department) ने पर्दाफाश करते हुए 1 करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त (Seized) किया है। इस मामले में उत्पादन शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

     मिली जानकारी के अनुसार, गोवा से विदेशी शराब की खेप मुंबई आने वाली है। इसके बारे में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने नवी मुंबई (Navi Mumbai)  स्थित रोडपाली फाटा के पास जाल बिछा रखा था। 

     काजू के छिलके से छिपाया गया था बॉक्स

    बताया जाता है कि गोवा से शराब से भरे बॉक्स को लेकर जब ट्रक यहां पहुंचा, तभी उड़न दस्ते ने इस ट्रक को पकड़ लिया। जांच करने पर इस ट्रक में विदेशी शराब से भरे 1295 बॉक्स मिले। शराब के इन सभी बॉक्स को काजू के छिलके से छिपाया गया था।