corona crisis

    Loading

    ठाणे : ठाणे जिले (Thane District) में जहां लगातार दो दिनों से कोरोना मरीजों (Patients) की संख्या में गिरावट आ रही है, वहीं बुधवार (Wednesday) को फिर मरीजों (Patients) की संख्या में इजाफा हुआ है और साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते एक बार फिर से जिला प्रशासन (District Administration) की चिंता बढ़ गई है। ठाणे जिले में बुधवार को 8 हजार 549 नए मरीज मिले। यह मंगलवार की तुलना में 1,919 अधिक है। बुधवार को मरने वालों की संख्या आठ हो गई।

    वहीं, कोरोना डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में मात्र 1900 की वृद्धि हुई है और जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बुधवार को 7,668 सक्रिय मरीजों की तुलना में बढ़कर 53,841 हो गई है। जिले में बुधवार को 8 हजार 549 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 43 हजार 342 हो गई है। वहीं बुधवार को 1,900 लोग ठीक होकर घर गए। इस प्रकार अब तक 5,65,274 लोग घर लौट चुके हैं। 8 लोगों की मौत के साथ यह संख्या 11 हजार 641 हो गई है। ठाणे महानगर पालिका में सबसे ज्यादा 2 हजार 444 मरीज मिले हैं। नवी मुंबई नंबर दो पर है और यहां पर 2 हजार 241 नए केस के साथ दो लोगों की मौत दर्ज की गई है। कल्याण-डोंबिवली में 1 हजार 646 नए मरीज सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 4 मरीज की मौत दर्ज की गई। उल्हासनगर 261, भिवंडी 132, मीरा भायंदर 894, अंबरनाथ 318, कुलगांव बदलापुर 172 और ठाणे ग्रामीण 441 मरीज दर्ज किए गए हैं। जिला अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि ग्रामीण अंबरनाथ और ठाणे में एक-एक की मौत हो गई। 

    वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की बात करें तो ठाणे महानगरपालिका में सर्वाधिक 17248, नवी मुंबई-15084, केडीएमसी-8766, उल्हासनगर-1678, भिवंडी-596, मीरा-भाईंदर-5922, अंबरनाथ-1199, बदलापुर- 871 और ठाणे ग्रामीण में 2477 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।