In Ulhasnagar and Ambernath, Shiv Sena expressed anger at the central government by playing the plate

    Loading

    उल्हासनगर/अंबरनाथ : डीजल (Diesel), पेट्रोल (Petrol), रसोई गैस (LPG) के  आसमान छुते भाव के विरोध में युवा सेना  उल्हासनगर शहर (Ulhasnagar City) के माध्यम से स्थानीय शिवसैनिकों ने ‘ थाली बजाओ – खुशियां मनाओ ” आंदोलन कर केंद्र सरकार (Central Government ) के खिलाफ नारे बाजी की।

    युवासेना उल्हासनगर शहर अधिकारी बाला श्रीखंडे ने बताया कि युवासेना सचिव महाराष्ट्र राज्य  युवा सेना के सचिव  वरूण सरदेसाई के आदेश और युवासेना जिला अधिकारी दीपेश म्हात्रे के  मार्गदर्शन में रविवार की सुबह 11 बजे स्थानीय छत्रपती शिवाजी महाराज  चौक में मंहगाई कम करने की मांग को लेकर थाली बजाओ आंदोलन किया गया। इस दौरन कल्याण उपजिला प्रमुख चंद्रकांत बोडारे, शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी,  पूर्व नेता प्रतिपक्ष धनंजय बोडारे,  राजेंद्र शाहू,  केतनजी नलावडे, महानगरपालिका के वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंग भुल्लर उर्फ महाराज आदि उपस्थित थे।

    मंहगाई के खिलाफ अंबरनाथ में भी युवासैनिक उतरे सड़क पर 

    वहीं अंबरनाथ (Ambernath) में स्थानीय युवासैनिकों ने भी मंहगाई रोकने में बुरी तरह विफल रही केंद्र सरकार के खिलाफ थाली बजाओ आंदोलन कर अपनी नाराजगी दर्शायी। रविवार को युवा सेना के राज्य विस्तारक अधिवक्ता निखिल अरविंद वालेकर के नेतृत्व में स्थानीय शिवाजी चौक परिसर में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, लोहा, सीमेंट सहित अन्य वस्तुओं के  आसमान छुते भाव के विरोध में थाली बजाओं आंदोलन किया। 

    इस संदर्भ में आंदोलन के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते करते हुए युवा सेना के राज्य विस्तारक अधिवक्ता निखिल वालेकर ने कहा कि दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को भगाने के लिए थाली बजवाई थी। अब हम थाली बजाकर मंहगाई को भगाने की कोशिश कर रहे है। वालेकर ने कहा कि मंहगाई से जनता परेशान है।