
नवी मुंबई. पनवेल कोलखे गांव में रहने वाली एक महिला के घर में रात के समय घुसकर 32 साल के व्यक्ति ने उसके साथ साथ अश्लील हरकत की. जिसे पड़ोसियों ने पकड़कर पीटा और पनवेल शहर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
पनवेल शहर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक यशवंत मंजुले है. पुलिस ने बताया कि कोलखे गांव में रहने वाली 25 साल की महिला जब अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. तभी मंजुले ने उसके घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत की. महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसके घर पहुंचकर मंजुले को धर दबोचा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया है.