
कल्याण. रेलवे सुरक्षा बल चिपलून की मदद से कल्याण जीआरपी (Kalyan GRP) ने दो शातिर चोरों को गिफ्तार (Arrest)कर उनके पास से 98 हजार कीमत के मोबाइल फोन (Mobile Phone)बरामद किया है। दोनों मोबाइल चोर मुंब्रा (Mumbra) के रहने वाले हैं और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने बताया कि 17 जून को मंगला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे सागीर अहमद और सुरेश शाह नामक यात्री का मोबाइल चोरी कर दोनों चंपत हो गए थे। यात्रा के दौरान हसन शेख उर्फ अरबाज आफताब अहमद शेख नामक चोर को पकड़कर यात्रियों ने आरपीएफ चिपलून के हवाले किया था। चिपलून आरपीएफ से रिमांड में लेकर कल्याण जीआरपी ने पूछताछ की तो हसन का दूसरा साथी सलमान उर्फ मोहम्मद तसलीम सलीम शेख भी पकड़ा गया।
पुलिस ने सलमान उर्फ मोहम्मद तसलीम सलीम शेख के पास 97 हजार 990 रुपए मूल्य का 9 मोबाइल फोन बरामद किए है। कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शार्दुल के अनुसार थाने में दर्ज 2 घटनाओं की पहचान कर ली गई है और बरामद किए गए अन्य मोबाइल फोन के मूल मालिकों की तलाश की जा रही है।