गणेशोत्सव के मद्देनजर महानगरपालिका कमिश्नर ने किया औचक दौरा

    Loading

    ठाणे : महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. विपिन शर्मा (Municipal Commissioner Dr. Vipin Sharma) आगामी गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के मद्देनजर शहर के सभी विसर्जन घाटों (Immersion Ghats) और कृत्रिम तालाबों (Artificial Ponds) का औचक दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने हर विसर्जन घाट पर आवश्यक कार्यों को अविलंब करने का निर्देश अधिकारियों (Officials) को दिया। शर्मा ने बताया कि गणेशोत्सव के लिए महानगरपालिका प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 

    ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुकिंग सुविधा

    आयुक्त ने शहर के उपवन तालाब, कोलशेत महा विसर्जन घाट, पारसिक रेती बंदर, मुंब्रा, मासुंदा तालाब, कोपरी और रायलादेवी तालाब में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण विभाग को गणेश प्रतिमा के आगमन और विसर्जन के रास्ते में आने वाले गड्ढों और शहर के अन्य स्थानों पर गड्ढों को तुरंत भरने, विसर्जन घाट पर आवश्यक उपकरण, विद्युत व्यवस्था, गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर निर्माल्य कलश की व्यवस्था को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। भीड़ से बचने के लिए गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए इस वर्ष भी ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

    विसर्जन स्थल पर उपलब्ध सुविधा

    हर विसर्जन स्थल पर एंटीजन टेस्टिंग सेंटर स्थापित होगा और वहां बूस्टर डोज देने की भी व्यवस्था की जाएगी। कमिश्नर डॉ.शर्मा के साथ पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, पूर्व स्थाई समिती सभापती संजय भोईर, अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, संजय हेरवाडे, नगर अभियंता प्रशांत सोनग्रा, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उपायुक्त मनीष जोशी, जी.जी.गोदेपुरे, शंकर पाटोले, दिनेश तायडे सहित अन्य कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।