भिवंडी में चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

    Loading

    भिवंडी: भिवंडी में बिजली आपूर्ति का ठेका लेने वाली टोरेंट कंपनी (Torrent Company) के फ्लाइंग स्क्वायड ने दो जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों के खिलाफ 1 लाख 80 हजार 126 रुपए की बिजली चोरी करने का मामला शांति नगर पुलिस स्टेशन (Shanti Nagar Police Station) में केस दर्ज (Case Registered) कराया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी ने शांति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि गुलजार नगर स्थित नफी हाइट्स नामक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहने वाले नदीम शेख और किराएदार आरिफ अंसारी ने 9 फरवरी 2021 से 8 फरवरी 2022 तक मिनी सेक्शन पिलर से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली मीटर के अलावा 5, 086 यूनिट की बिजली चोरी से इस्तेमाल किया, जिसकी कीमत करीब 93 हजार 916 रुपए बताई गई है। 

    4,782 यूनिट बिजली की चोरी

    इसी तरह इसी इमारत के घर क्रमांक 203 में रहने वाले फ्लैट मालिक अंसारी और किराएदार मोहम्मद आसिफ शेख ने इसी दरमियान मिनी सेक्शन पिलर से अवैध बिजली कनेक्शन कर 4,782 यूनिट बिजली का उपयोग करते हुए करीब 86 हजार 209 रुपए कीमत की बिजली की चोरी की है। शांति नगर पुलिस ने उक्त दोनों जगह की गई छापेमारी के प्रकरण में चार लोगों के विरुद्ध 1 लाख 80 हजार126 रुपए बिजली चोरी के प्रकरण में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली और सूर्यवंशी कर रहे हैं।