sunken road in Thane Savarkar Nagar

    Loading

    ठाणे. ठाणे शहर (Thane City) के सावरकर नगर (Savarkar Nagar) में शनिवार की शाम सड़क धंसने की घटना हुई। घटना में  किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।

    एक तरफ जहां शहर की सड़कों (Roads) पर हुए गड्ढों (Potholes) का मामला गरमाया हुआ है, वहीं इस हादसे से सड़कों की गुणवत्ता को लेकर फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इससे पहले भी सड़क धसने की घटना हुई है, लेकिन ठाणे महानगरपालिका प्रशासन की तरफ से मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया।

    गड्ढे के पास की गई बेरिकेडिंग 

    वागले इस्टेट के रोड नम्बर-16 जेड स्थित डी-मार्ट के पास सावरकर नगर में सड़क धंसने की घटना हुई। सड़क जिस स्थान पर धंसी है, उस स्थान पर बड़ा गड्डा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन कर्मचारियों द्वारा गड्ढे के पास बेरिकेडिंग कर दी गई है। कुछ दिन पहले भी वागले इस्टेट परिसर में इस तरह का हादसा हुआ था, लेकिन इसको लेकर आज तक न तो ठेकेदार और न ही किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है।