
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार की चपेट में आने से 40 वर्षीय राहगीर की मौत हो गई, जिसके बाद 18 वर्षीय चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चितलसर थाने की निरीक्षक वनिता पाटिल ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात नौ बजकर 50 मिनट पर पवार नगर जंक्शन पर हुई। उन्होंने बताया कि कार ने राहगीर वरुण शर्मा को टक्कर मार दी, जिसे 18 वर्षीय युवक चला रहा था।
अधिकारी ने बताया कि शर्मा घायल हो गये और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। (एजेंसी)