udayanraje-bhosale-demand-governor-bhagat-singh-koshyari-resignation-for-commenting-on-shivaji-maharaj

    Loading

    मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) को लेकर विवादित बयान दिया है। इस कारण अब राज्य में हंगामा मचा है। विपक्ष मांग कर रहा है कि कोश्यारी को निष्कासित किया जाए और भाजपा महाराष्ट्र से माफी मांगे। इस बीच सांसद उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) भी आक्रामक हो गए हैं। कोश्यारी की उम्र हो गई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। उदयनराजे भोसले ने प्रतिक्रिया दी कि राज्यपाल को कहीं दूर फेंक दिया जाए।

    उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, “विकृति की कोई पार्टी नहीं होती, कोई जाति नहीं होती। ऐसे विकृत लोगों को पार्टियों से बाहर कर देना चाहिए। पहले गवर्नर को नीचे खींचकर कहीं दूर फेंक देना चाहिए। मैं जल्द ही इस संबंध में अपने अगले कदम के बारे में बताऊंगा।”

    उदयनाराजे भोसले (Udayanraje Bhosale)  ने आगे कहा, “राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राजभवन से बाहर कर देना चाहिए। वे लंबे समय से उस घर में बैठे हैं। वे वहां बैठने के लायक नहीं हैं। वे कुछ भी बात कर रहे हैं। गवर्नर थर्ड क्लास है। राज्यपाल को अब बर्खास्त कर देना चाहिए। उनकी उम्र हो गई हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। वे भूल रहे हैं। उन्हें वृद्धाश्रम भेज दें।”