Doctors
File Photo

    Loading

    वर्धा. देवली पुलिस ने दो जगह पर छापा मारकर बगैर डिग्री के डाक्टरी व्यवसाय करने वाले दो झोलाछाप डाक्टरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नकली दवा भी जब्त की गई.

    देवली पुलिस ने मिली जानकारी के आधार वैद्यकीय अधीक्षक डा़ भागवत देविदास राऊत (39) की शिकायत पर यह कार्रवाई की, जिसमें अंदोरी निवासी विलास लक्ष्मण नांदने के घर पर छापा मारा. उक्त समय आरोपी घर में मौजूद था. उससे पूछताछ करने पर आरोपी के पास डाक्टर का लाइसेंस नहीं पाया गया.

    वहीं डुप्लीकेट दवा पायी गई. इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई पिंपलगांव में की गई, जहां फर्जी डाक्टर प्रभाकर लक्ष्मण रायमल के घर पर छापा मारा. उससे लाइसेंस संबंधित पूछताछ करने पर वह जवाब नहीं दे पाया. साथ ही डुप्लीकेट दवाइयां मिली. इस प्रकरण में पुलिस ने प्रभाकर रायमल को गिरफ्तार किया.