गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)
गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)

Loading

वर्धा. जिले के वर्धा, सिंदी(रेलवे), पुलगांव, आष्टी बाजार समिती के शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चुनाव होने जा रहे है़ं सहकारी, ग्रापं, व्यापारी, हमाल इन गुटों से चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्र रहेंगे़ जहां पर 5 हजार 205 मतदाता चुनाव करेंगे़ बाजार समिति में इच्छुक उम्मीदवारों तथा राजनेताओं ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है़ इस चुनाव में कार्यकारी सेवा/बहुद्देश्यीय संस्था सहकारी संस्था, ग्रापं सदस्य, व्यापारी/ अडतिए, मापारी/ हमाल गुट से संचालकों का चयन किया जा रहा है.

वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में सहकारी संस्था गुट से 2 केंद्रों पर 545 मतदाता, ग्रापं गुट से 2 केंद्रों पर 791 मतदाता, व्यापारी/अडते गुट से 1 केंद्र पर 327 मतदाता, हमाल/तोलारी गुट से 1 केंद्र पर 91 मतदाता चुनाव करेंगे़ सिंदी(रेलवे) कृउबास चुनाव में सहकारी गुट से 1 केंद्र पर 451, ग्रापं गुट से 1 केंद्र पर 553 मतदाता, व्यापारी/अडते गुट से 1 केंद्र पर 81 मतदाता, हमाल/तोलारी गुट से 1 केंद्र पर 138 इस प्रकार मतदाता चुनाव करेंगे.

पुलगांव कृषि उपज बाजार समिती में सहकारी संस्था गुट से 2 केंद्रों पर 571 मतदाता, ग्रापं गुट से 2 केंद्रों पर 557 मतदाता, हमाल/तोलारी गुट से 1 केंद्र पर 55 मतदाता चुनाव करेंगे़ आष्टी कृषि उपज बाजार समिती में सहकारी संस्था गुट से 2 केंद्रों पर 771 मतदाता, ग्रापं गुट से 2 केंद्रों पर 846 मतदाता, व्यापारी/अडते गुट से 2 केंद्र पर 103 मतदाता, हमाल/तोलारी गुट से 2 केंद्र पर 160 मतदाता चुनाव करेंगे.