
वर्धा. नकली नोटों का रैकेट चलानेवाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक के क्राइम इंटेलिजन्स टीम ने गुरुवार को अंजाम दिया. टीम ने करीब 94 हजार के नकली नोट जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ युवक जिले में नकली नोटो का रैकेट चलाने की भनक पुलिस को लगी़ इसके आधार पर खोजबीन करते हुए टीम ने पवनार से 2, मदनी से 1 व वर्धा से 1 कुल चार लोगों को हिरासत में लिया.
जांच पड़ताल करने पर चारों से करीब 94 हजार रुपयों के नकली नोट बरामद किये गये़ सूत्रों के अनुसार चारो आरोपी दिल्ली सहित बड़े शहरों से नकली नोट जिले में लाकर इसे मार्केट में चलाते थे़ इस कार्रवाई से शहर में खलबली मची गई है़ समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी.